RPSC Grade-II Course 2026 SANSKRIT (संस्कृत) सम्पूर्ण कोर्स वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत (2nd grade Sanskrit) द्वितीय प्रश्नपत्र * 210+ विडीओ क्लास + Daily Live Class(from offline batch)* • इस कोर्स में RPSC द्वारा आयोजित होने वाली 2nd Grade ( वरिष्ठ अध्यापक ) संस्कृत विषय की विडीओ क्लास, ऑफलाइन बैच से Live classes, गोल्डन टेस्ट सिरीज़ एवं अपडेटेड नोट्स आदि अध्ययन सामग्री मिलेगी। • इस पाठ्यक्रम में लगभग कुल 210 विडीओ क्लास हैं। इन में लगभग 125 कक्षाएँ व्याकरण तथा लगभग 85 कक्षाएँ साहित्य एवं शिक्षण विधि आदि से सम्बंधित हैं। ये क्लासेज कोर्स खरीदने से एक वर्ष तक उपलब्ध रहेंगी। कोर्स सम्पूर्ण होने पर निर्धारित शुल्क पर वैधता बढ़वाई जा सकती है। • इसी कोर्स में 150 टॉपिक टेस्ट तथा 10 टेस्ट संस्कृत सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के हैं। • यह Course 1 वर्ष के लिए उपलब्ध होगा। कोर्स सम्पूर्ण होने पर निर्धारित शुल्क पर वैधता बढ़वाई जा सकती है। • अपडेटेड नोट्स booklets A, B स्पीड पोस्ट से भेजे जायेंगें। अतः Course खरीदते समय आपका सम्पूर्ण पता ENGLISH में सही सही भरें, State वाले कॉलम में टाइप नहीं करें, अपितु ड्राप डाउन से state सेलेक्ट करें। पता गलत होने पर आपकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी। कोर्स खरीदते ही अपने पोस्टमैन को सूचित कर दें। •कोई भी तकनीकी शिकायत होतों बिल का screenshot लेकर 7568216679 नम्बर पर WhatsApp करें। • कोर्स जिस मोबाइल नंबर से खरीदा जायेगा, उसी सिम वाले मोबाइल फ़ोन में ही चलेगा। यदि त्रुटिवश कोई दूसरे नंबर से कोर्स खरीद लिया गया है तो खरीदने के 7 दिवस में नंबर बदलवाया जा सकता है। • ये सम्पूर्ण सामग्री केवल व्यक्तिगत उपयोग हेतु है। इसका व्यावसायिक प्रयोग या किसी भी माध्यम से दुरुपयोग करना ट्रेडमार्क एवं कॉपीराईट ऐक्ट के तहत दंडनीय अपराध है।