राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पाठ्यक्रम 2023 Test Series -21 Test (11 Topic Wise + 10 Full test) परीक्षा की स्कीम – 2023 1. प्रश्नों की संख्या - 150 2. प्रश्न पत्र अधिकतम 150 अंकों का होगा । 3. प्रश्न पत्र की अवधि - 2 घंटे होगी । 4. प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहु विकल्पी होगें तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होगें । 5. नेगेटिव मार्किंग = 25% 6. यह परीक्षा ऑनलाईन Computer Based होगी । 7. हिन्दी मीडियम टेस्ट सीरिज की वैधता - खरीदने की दिनांक से 1 Year तक रहेगी। लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम प्रश्नों की संख्या अंक प्रश्नों की संख्या / अंक कंप्यूटर का रीजनिंग, लॉजिक और बेसिक नॉलेज - 60/60 सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स - 35/35 महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों व उनके लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रचलित सरकारी योजनाऐं व संस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी - 10/10 राजस्थान का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजनीति, संस्कृति और कला - 45/45 कुल - 150/150 इस कोर्स के साथ,आप परीक्षा में अपना चयन सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के पाठ्यक्रम को बारीकी से समझ सकेंगे |